मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन कल से
लखनऊ: शैक्षिक सत्र 2022-23 में राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के लिए संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 21 से 31 जनवरी 2023 के बीच किया जा सकेगा। 22 फरवरी के बाद चयनित अध्यापकों को पुरस्कार देने का कार्यक्रम होगा। पूर्व के आदेश में आवेदन की तिथि 19 से 30 नवंबर 2022 तक दिया गया था।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने डा. महेंद्र देव ने संशोधित समय सारिणी जारी करने के साथ ही मंलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इसके मुताबिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक आनलाइन आवेदन के बाद जनपदीय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण और स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन कर मंडलीय चयन समिति को 1 से 7 फरवरी के बीच ऑनलाइन भेजा जाएगा। मंडलीय चयन समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर निदेशालय स्तरीय चयन समिति को 8 से 14 फरवरी के बीच भेजा जाएगा। निदेशालय स्तरीय चयन समिति अपना प्रस्ताव 15 से 21 फरवरी के बीच राज्य चयन समिति को भेजेगा। राज्य चयन समिति द्वारा चयन की कार्यवाही 22 से 26 फरवरी के बीच की जाएगी।
0 Comments